मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 22, 2024 6:50 अपराह्न

printer

दिव्यांग मतदाताओं के लिए कल से होम वोटिंग प्रक्रिया शुरू

प्रदेश में पहली जून को होने वाले लोकसभा चुनाव व विधानसभा की 6 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए कल से होम वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत मोबाइल पोलिंग पार्टियां, बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के वोट करवाने के लिए घर-घर पहुंच रही है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने शिमला में आकाशवाणी से बातचीत में कहा कि प्रपत्र 12-डी के माध्यम से 48 हजार 919 आवेदनों में से अब तक 37 हजार 362 प्रपत्र स्वीकार किए गए हैं। इसी कड़ी में किन्नौर जिला में कल 112 मतदाताओं ने पोस्टल बेलेट के माध्यम से अपने घरों से मतदान किया। वहीं कुल्लू में भी मतदान के लिए मोबाइल टीमों को घर-घर जाकर मतदान के लिए रवाना किया गया।

सहायक रिर्टनिंग एवं उपमंडल अधिकारी विकास शुक्ला ने बताया कि ये मोबाइल टीमें घर-घर जाकर दिव्यांग जनों और 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं के मत एकत्रित करेगी। इसी बीच ऊना में भी मोबाइल पोलिंग टीमों ने चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप पूरी गोपनीयता के साथ पात्र मतदाताओं से घर पर मतदान संपन्न करवाया।