मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 30, 2024 11:49 पूर्वाह्न

printer

दिवाली को लेकर शिमला के बाजारों में रौनक,शिमला में पटाखे जलाने का समय निर्धारित – अनुपम कश्यप

दिवाली के पर्व को लेकर शिमला के बाजारों में खासी रौनक है। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आदेश जारी करते हुए बताया है कि दिवाली त्योहार के दौरान पटाखे जलाने और उपयोग करने का समय शाम 8 बजे से 10 बजे तक होगा। इस दौरान केवल हरित पटाखों के उपयोग की ही अनुमति होगी।
 
 
उन्होंने बताया कि जिन शहरों व कस्बों में वायु की गुणवत्ता मध्यम या उससे नीचे है, वहां केवल ग्रीन पटाखे बेचे जाएं और दिवाली, छठ, नए साल व क्रिसमस की पूर्व संध्या आदि जैसे त्योहारों के दौरान पटाखे जलाने और इस्तेमाल करने का समय दो घंटे तक सीमित रखा गया है। 
 
 
उन्होंने बताया कि आदेशों के उल्लंघन करने वाले के खिलाफ पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 की धारा 15 के तहत दंडात्मक कार्रवाई के अलावा बीएनएस 2023 की धारा 223 और लागू अन्य प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस आदेश का अनुपालन पुलिस अधीक्षक शिमला तथा शिमला जिले के सभी उपमंडलाधिकारी द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।