नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली में तकनीकी खराबी के कारण उड़ानों में देरी हो रही है।
दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड-डीआईएएल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हवाई यातायात नियंत्रण टीम इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकालने के लिए डीआईएएल सहित सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही है। इसके अलावा, यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे उड़ान संबंधी नवीनतम जानकारी और अपडेट के लिए अपनी-अपनी एयरलाइनों के संपर्क में रहें। डीआईएएल ने यात्रियों से संशोधित समय-सारिणी के बारे में एयरलाइनों से अपडेट लेते रहने का भी आग्रह किया है।