नवम्बर 2, 2025 8:19 अपराह्न

printer

दिल्ली से सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में आज 3 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन किया

दक्षिण दिल्ली से सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में आज 3 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। श्री बिधूड़ी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत इस क्षेत्र में आयानगर की 45 गलियों और नालियों का निर्माण कार्य किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि इसके अलावा बाबा मंगलदास पार्क सहित तीन पार्कों का विकास किया जाएगा। उन्‍होंने जानकारी दी कि दिल्‍ली सरकार ने अधिकारियों को सभी कार्यों को पूर्ण करने के लिए दो महीने का समय दिया है।