दिल्ली सरकार में मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर के बवाना स्टेडियम में योगाभ्यास किया। इस कार्यक्रम के बाद श्री सिंह ने कहा कि योग न केवल शरीर, मन और आत्मा को जोडता है बल्कि एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य की भावना को भी मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि योग व्यक्ति को संयमित, अनुशासित और सकारात्मक बनाता है जिससे नशा, अवसाद और अन्य सामाजिक बुराईयों से बचाव होता है।
Site Admin | जून 21, 2025 7:25 अपराह्न
दिल्ली सरकार में मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर के बवाना स्टेडियम में योगाभ्यास किया