दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने दिल्ली अग्निशमन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री सूद ने बताया कि बैठक में अग्निशमन सेवाओं को सुदृढ़ और अत्याधुनिक बनाने पर व्यापक चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि समर एक्शन प्लान पर ध्यान केंद्रित करते हुए, आधुनिक तकनीक, नए फायर टेंडर्स, छोटे दमकल वाहन और रोबोटिक यूनिट्स को शामिल कर अग्निशमन सेवाओं को और सक्षम बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर के विद्यालयों और कॉलोनियों में जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा ताकि आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया और नागरिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
Site Admin | मई 24, 2025 9:07 अपराह्न
दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने दिल्ली अग्निशमन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की