दिल्ली सरकार में जलमंत्री आतिशी ने आज, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मुलाक़ात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंत्री आतिशी से सरकार के कामकाज का जायज़ा लिया।
मंत्री आतिशी ने बताया कि जेल में मुलाक़ात के दौरान मुख्यमंत्री ने उनसे स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की स्थिति और मोहल्ला क्लीनिकों के बारे में जानकारी ली। श्रीमती आतिशी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि गर्मियों में दिल्ली में पानी की कमी और जनता को कोई परेशानी न हो। इसके अलावा सभी विधायकों को जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए भी मुख्यमंत्री ने कहा है। जल मंत्री आतिशी ने कहा है कि मुख्यमंत्री जल्द ही जेल से बाहर आयेंगे और राजधानी की महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह देने का अपना वादा ज़रूर पूरा करेंगे।