नवम्बर 2, 2025 8:01 अपराह्न

printer

दिल्ली सरकार मुनक नहर एलिवेटेड रोड को इंदरलोक से आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है

राजधानी के ट्रैफिक को अधिक सुचारू बनाने के लिए दिल्‍ली सरकार मुनक नहर एलिवेटेड रोड को इंदरलोक से आई.एस.बी.टी. कश्मीरी गेट तक बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। यह जानकारी दिल्‍ली के लोक निर्माण विभाग मंत्री परवेश सहिब सिंह ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से दी।
इस विस्तार के तहत लगभग 4 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई जाएगी, जो सीधे इंद्रलोक को कश्मीरी गेट से जोड़ेगी। इस परियोजना से दिल्ली-हरियाणा सीमा से केंद्रीय दिल्ली तक आने-जाने वालों को बड़ी राहत मिलने की उम्‍मीद है। श्री सिंह ने बताया कि इस निर्माण से मुकर्बा चौक, आज़ादपुर और रोशनारा रोड जैसे भारी भीड़ वाले क्षेत्रों में यातायात का दबाव घटेगा और यात्रा समय में लगभग 40 प्रतिशत तक की कमी आएगी। प्रादेशिक समाचार के लिए, आदित्‍य प्रताप सिंह।