नवम्बर 15, 2025 4:49 अपराह्न

printer

दिल्ली सरकार ने शहर को स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम को वित्तीय सहायता प्रदान की

दिल्ली सरकार ने शहर को स्वच्छ औऱ साफ रखने के लिए नगर निगम को 175 करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान की है। राजधानी के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने यह जानकारी देते हुए कहा कि निगम में पिछली अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है। श्री सूद ने बताया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देश पर सभी मंत्री विभिन्न क्षेत्रों में सफाई कार्यों का निरिक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में श्री सूद ने आज राजौरी गार्डन के कई क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्‍होंने निगम के अधिकारियों, सफाई कर्मचारियों औऱ कूड़ा उठाने वाली एजेंसी के प्रतिनिधियों को चेतावनी देते हुए जिन हॉटस्पॉट्स पर कूड़ा जमा होने की समस्या रहती है, वहां नियमित सफाई करने के निर्देश दिए।