जुलाई 7, 2025 8:01 अपराह्न

printer

दिल्ली सरकार ने राजधानी में रूफटॉप सोलर लगाने की शुरुआत की

दिल्ली सरकार ने बिजली के बिलों को कम करने और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए यूटिलिटी-लेड एग्रीगेशन मॉडल के अंतर्गत राजधानी में रूफटॉप सोलर लगाने की शुरुआत की है। यह पहल केंद्र सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के दिशा- निर्देशों के अनुरूप है और दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग द्वारा संचालित है।

 

इस योजना की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसे ऐतिहासिक बताया और कहा कि हमारा उद्देश्य दिल्ली को स्वच्छ, ऊर्जा-कुशल और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार राजधानी बनाना है।

 

उन्होंने कहा कि इस मॉडल के माध्यम से सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि दिल्ली के नागरिकों को बिना किसी अग्रिम लागत के सौर ऊर्जा का लाभ मिले। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस मॉडल के तहत अब दिल्ली के निवासी अपने घरों या संस्थानों पर बिना किसी पूंजी निवेश के रूफटॉप सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं। उपभोक्ता को केवल अपनी छत उपलब्ध करानी होगी, जहां सोलर प्लांट लगाया जाएगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला