दिल्ली सरकार ने कहा है कि राजधानी के जिन निजी स्कूलों ने फीस वृद्धि की है, सरकार उसपर सख्त कार्रवाई करेगी। दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी सरकार में दिल्ली के स्कूलों में तथाकथित बढ़ाई गई फीस के संबंध में बताया कि पिछली सरकार के 10 सालों के शासनकाल में दिल्ली के एक हजार छह सौ 77 निजी स्कूलों में से सिर्फ 75 स्कूलों का ही हर साल ऑडिट किया गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सभी उप-मंडल अधिकारी के नेतृत्व में इन निजी स्कूलों में ऑडिट रिपोर्ट लेने के लिए कमेटी बनाकर जांच करने के निर्देश दिए हैं।
Site Admin | अप्रैल 7, 2025 7:22 अपराह्न
दिल्ली सरकार ने कहा है कि राजधानी के जिन निजी स्कूलों ने फीस वृद्धि की है, सरकार उन पर सख्त कार्रवाई करेगी