राजधानी में नागरिकों के स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल के लिए दिल्ली सरकार अगले महीने से आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की संख्या में बढ़ोत्तरी करेगी। वर्तमान में दिल्ली में 168 आयुष्मान आरोग्य मंदिर कार्यरत है। अगले महीने से 187 और आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू किये जायेंगे।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि राजधानी में सुलभ, किफायती और सर्वांगीण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए शहर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य दिल्लीवासियों को उनके घर के निकट प्राथमिक और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।
श्रीमती गुप्ता ने कहा है कि उनकी सरकार अब अपने स्वास्थ्य केंद्र किराए के स्थलों पर संचालितन नहीं करेगी, क्योंकि सरकार के पास आरोग्य मंदिरों के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में दिल्ली में 168 आयुष्मान आरोग्य मंदिर कार्यरत हैं, जबकि 187 अतिरिक्त केंद्रों का उद्घाटन दिसंबर तक प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इन आरोग्य मंदिरों की स्थापना आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत की जा रही है, जिसके अंतर्गत उप-स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को उन्नत कर एक समग्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इन केंद्रों का उद्देश्य केवल सामान्य बीमारियों का उपचार और आवश्यक रेफरल तक सीमित नहीं है, बल्कि स्थानीय स्वास्थ्य आवश्यकताओं के अनुसार मानकीकृत, सम्मानजनक और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ सुनिश्चित करना