मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 19, 2025 7:53 पूर्वाह्न

printer

दिल्ली विस्फोट के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सरकारी अस्पताल में अज्ञात और लावारिस लॉकरों की जांच की

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अस्पताल प्रशासन के साथ मिलकर एहतियाती सुरक्षा उपाय के तौर पर जम्‍मू के श्री महाराजा गुलाब सिंह अस्पताल के कर्मचारियों और चिकित्‍सकों के अज्ञात और लावारिस लॉकरों की जाँच तेज़ कर दी है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दारा सिंह ने बताया कि पहले से ही चल रही लॉकरों की जाँच दिल्ली विस्फोट के बाद और तेज़ कर दी गई है। डॉ. सिंह ने कहा कि इस जांच अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अस्पताल परिसर में कोई भी अज्ञात या संदिग्ध सामान न हो।