दिल्ली विश्वविद्यालय ने उन विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का पुनर्निर्धारण किया है, जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण अपनी परीक्षा नहीं दे सके थे। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुरप्रीत सिंह टुटेजा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 13, 14 और 15 मई को कई विद्यार्थियों की परीक्षा छूट गई थी। विश्वविद्यालय ने इन विद्यार्थियों को एक विशेष अवसर प्रदान किया है ताकि वे अपनी परीक्षा फिर से दे सकें। इसके लिए विद्यार्थियों को एक गूगल फॉर्म भरना होगा, जिसे इस महीने की 10 तारीख तक जमा करना अनिवार्य है। यह फॉर्म केवल उन्हीं विद्यार्थियों के लिए है जो इन तिथियों पर परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे।
प्रो. टुटेजा ने आगे बताया कि फॉर्म भरने के बाद विद्यार्थियों को यह साबित करने के लिए दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करना होगा कि वे ऑपरेशन सिंदूर के कारण उस समय दिल्ली में नहीं पहुँच सके थे। इस कदम से विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा फिर से देने का एक और अवसर मिलेगा और वे अपना शैक्षणिक वर्ष बिना किसी विघ्न के पूरा कर सकेंगे।