मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 11, 2024 1:55 अपराह्न

printer

दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के 12 कॉलेजों के कर्मचारियों के वेतन की राशि एक सप्‍ताह के अंदर जारी किए जाए- दिल्ली उच्च न्यायालय

दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय ने राज्य सरकार को दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के 12 कॉलेजों के कर्मचारियों के वेतन की राशि एक सप्‍ताह के अंदर उपलब्‍ध कराने का निर्देश दिया है। ये कॉलेज पूरी तरह राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित हैं। न्‍यायालय ने कहा है कि आदेश का पालन न होने पर अवमानना का नोटिस जारी किया जाएगा। दिल्ली सरकार द्वारा न्यायालय के पिछले महीने के आदेश को लागू न किए जाने को देखते हुए यह निर्देश दिया गया है। कॉलेज के कर्मचारियों ने वेतन जारी करने के लिए वर्ष 2020 में याचिका दायर की थी।