रख-रखाव से सम्बंधित विषय पर चर्चा हुई। इस सम्बद्ध में आम आदमी पार्टी विधायक दिलीप कुमार पांडे ने इस महीने की 9 तारीख को सदन में एक संकल्प पेश किया था। आज इसपर सदन में हुई चर्चा में कई विधायकों ने भाग लिया। विधायकों ने दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में जल आपूर्ति की समस्या का मुद्दा उठाया। दिल्ली की जल आपूर्ति मंत्री आतिशी ने सदन को आश्वस्त किया कि इन समस्याओं का जल्द समाधान निकाला जाएगा।
इसके अलावा आप विधायकों द्वारा दिल्ली सरकार के विभिन्न अस्पतालों, मोहल्ला क्लिनिकों और डिस्पेंसरियों में दवाओं और मुफ्त परीक्षण की कमी का मुद्दा उठाया। विधायक मदन लाल, राजेश गुप्ता और ऋतुराज गोविंद ने इस विषय पर सम्बन्धित अधिकारियों के उदासीन रवैए पर सवाल उठाए।
इसके अलावा विधायक राजेन्द्र पाल गौतम ने सदन में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में संविदा आधार पर कार्यरत स्टाफ की सेवाएं नियमित करने के संबंध में अपनी बात रखी। वहीं विधायक नरेश बालियान ने सदन में दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनी में बिजली के मीटर लगाने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने की अनिवार्यता का मुद्दा में उठाया। चर्चा के बाद सदन की अगली कार्रवाई इस महीने की 22 तारीख तक स्थगित कर दी गई।