जनवरी 16, 2025 7:22 अपराह्न

printer

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छापेमारी अभियान- 23 हजार चार सौ लीटर से ज्‍यादा शराब जब्‍त

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजधानी में लागू आदर्श आचार संहिता के उल्‍लंघन करने के मामलों में दिल्‍ली पुलिस ने अभी तक दो सौ 15 मामले दर्ज किए हैं। वहीं, एक सौ 39 गैर लाईसेंसी हथियार, 23 हजार चार सौ लीटर से ज्‍यादा शराब, 13 करोड़ रुपये के लगभग 60 किलोग्राम मादक पदार्थ, एक करोड़ 46 लाख से अधिक की नकदी जब्‍त की। पुलिस ने बताया कि 7 जनवरी से अभी तक आठ हजार से अधिक लोगों को ऐहतियात के तौर पर तथा आबकारी कानून के प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। दिल्‍ली में स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष और शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पुलिस द्वारा राजधानी के विभिन्‍न हिस्‍सों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला