दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता कल से आयोजित कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेंगे। इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में किया जा रहा है। दिल्ली विधानसभा के प्रतिनिधिमंडल में श्री गुप्ता के साथ विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट और मुख्य सचेतक अभय वर्मा समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे।
इस सम्मेलन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे। सम्मेलन में संविधान विशेषज्ञों, सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ संसदीय अधिकारियों की सहभागिता होगी। इस अवसर का उद्देश्य बदलते सामाजिक-राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में संसद तथा विधानसभाओं की कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावशाली और सुदृढ़ बनाने पर संवाद को बढ़ावा देना है। इसमें दिल्ली के अतिरिक्त हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और पंजाब विधानसभाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।