दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आर्य समाज ने भगवान महर्षि दयानंद सरस्वती के अद्भुत वेद-प्रेरित विचारों के आधार पर सदैव शिक्षा, समानता, नशामुक्ति, महिला सशक्तिकरण और राष्ट्र निर्माण के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई है। यह बात उन्होंने आर्य समाज के 150वें वर्ष के अवसर पर रोहिणी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन 2025 में कही। उन्होंने यह भी कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती के विचारों ने उस क्रांति की ज्योति प्रज्वलित की, जिसने आगे चलकर पूरे राष्ट्र को आलोकित किया।
Site Admin | नवम्बर 2, 2025 8:07 अपराह्न
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता :आर्य समाज ने शिक्षा, समानता और राष्ट्र निर्माण में निभाई अग्रणी भूमिका