अक्टूबर 11, 2025 7:50 अपराह्न

printer

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली से मुलाकात की

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आज बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली से मुलाकात की। यह मुलाकात 68वें कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री कॉन्फ्रेंस (सीपीसी) के अवसर पर बारबाडोस में हुई। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोटली को Modi@20 नामक पुस्तक भेंट की जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और परिवर्तनकारी शासन को दर्शाती है।

बारबाडोस की प्रधानमंत्री मोटली ने भारत और बारबाडोस के बीच स्नेहपूर्ण संबंधों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदान की गई समयोचित और उदार सहायता को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि बारबाडोस भारत की उस कठिन समय में दिखाई गई एकजुटता को कभी नहीं भूलेगा।