दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के सराय काले खां स्टेशन से जंगपुरा स्टेबलिंग यार्ड को जोड़ने के लिए बारापुला फ्लाईओवर पर 200 टन के स्टील स्पैन को सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम-एनसीआरटीसी ने बताया कि स्टील स्पैन में चार स्टील गर्डर्स लगे हैं और प्रत्येक की लंबाई 40 मीटर है तथा वजन 50 टन है। एनसीआरटीसी की टीम ने इस प्रक्रिया को प्रशासन, लोक निर्माण विभाग और यातायात पुलिस के सहयोग से पूर्ण किया।
एनसीआरटीसी का लक्ष्य है कि 2025 तक पूरे दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ कॉरिडोर को आम जनता के लिए संचालित कर दिया जाए। वर्तमान में न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ नमो भारत स्टेशन के बीच 55 किमी के खंड में 11 स्टेशनों पर नमो भारत ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।