दिल्ली मेट्रो के लोक कल्याण मार्ग, पटेल चौक और केंद्रीय सचिवालय स्टेशनों पर यात्रियों के प्रवेश और निकासी पर आज दिन में लगाये गए प्रतिबंध को हटा दिया गया है। इससे पहले सुरक्षा करणों से लोक कल्याण मार्ग, पटेल चौक के गेट नंबर तीन और केंद्रीय सचिवालय स्टेशन के गेट नंबर पांच से लोगों की आवाजाही बंद थी।