राजधानी दिल्ली में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। सभी दलों के उम्मीदवार राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों और कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं और अपने उम्मीदवारों के लिए मतदान की अपील कर रहे हैं। नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने आज मानसरोवर गार्डन में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में, लोगों से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। वहीं, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी ने आज अपने लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों के साथ संवाद किया। दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूडी ने आज मदनगीर गांव में आयोजित अभिनंदन समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया। चांदनी चौक लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने अपने लोकसभा निर्वाच- क्षेत्र के मॉडल टाउन पहुंचकर सर्व समाज की बैठक में भाग लिया। पश्चिमी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत ने आज भगवती गार्डन में आयोजित जांगिड़ समाज सम्मेलन में लोगों से भाजपा को जिताने की अपील की।
पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने दिल्ली के जन्तर-मंतर पर मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक उपवास किया। दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी सहीराम पहलवान ने आज आप कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति का जायजा लिया। पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से आप प्रत्याशी महाबल मिश्रा ने आज मटियाला के नंगली वार्ड में एक बैठक को संबोधित किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आगामी लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जिताने की अपील की।