नवम्बर 5, 2025 7:32 अपराह्न

printer

दिल्‍ली में शाम चार बजे तक वायु गुणवत्‍ता सूचकांक 202 दर्ज

राजधानी में वायु गुणवत्ता का स्‍तर आज खराब श्रेणी में रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज शाम चार बजे तक वायु गुणवत्‍ता सूचकांक 202 दर्ज किया गया।

शून्‍य से 50 तक वायु गुणवत्‍ता अच्‍छी मानी जाती है। 51 से एक सौ तक के बीच वायु गुणवत्‍ता संतोषजनक, 101 से 200 के बीच सामान्‍य, 201 से 300 के बीच खराब तथा 301 से 400 के बीच बहुत खराब मानी जाती है।