दिल्ली में लाल किले के निकट कार विस्फोट में आठ लोग मारे गये हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जांचकर्ता धमाके की जांच में सभी विकल्पों को ध्यान में रख रहे हैं। कल शाम लगभग 7 बजे ट्रैफिक सिग्नल के पास एक आई-ट्वेंटी कार में यह धमाका हुआ। घमाके में आस पास के अन्य वाहनों को भी क्षति पहुंची और कई लोग घायल हो गए। गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली पुलिस, राष्ट्रीय जांच अभिकरण और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की टीम तथा फॉरेंसिक दस्ते ने जांच शुरू कर दी है। जल्दी ही धमाके के सही कारणों का पता चलेगा।
दिल्ली के पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने कहा कि लालकिला मेट्रो स्टेशन के निकट रेड लाइट पर धीमी गति से बढ़ते एक वाहन में विस्फोट हुआ। दिल्ली पुलिस ने गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी स्थिति का जायजा लिया और गृह मंत्री अमित शाह ने बात की। श्री शाह ने विस्फोट स्थल का दौरा किया और लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में घायलों से मिले। गृह मंत्री आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक में स्थिति की समीक्षा करेंगे। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि आठ लोग अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुके थे। कई घायलों की स्थिति गम्भीर है।
पत्र सूचना कार्यालय-पीआईबी ने कहा है कि सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी एक पुरानी तस्वीर को कल के दिल्ली विस्फोट से जुड़ी बताने का झूठा दावा किया जा रहा है। पीआईबी की तथ्य जांच इकाई ने स्पष्ट किया है कि यह तस्वीर मूल रूप से लेबनान में 2024 में हुए धमाके की है और इसका दिल्ली की घटना से कोई सरोकार नहीं है। पत्र सूचना कार्यालय ने किसी भी पोस्ट को साझा करने से पहले विश्वसनीय और आधिकारिक स्रोतों से इसकी जांच करने का आग्रह किया है।