मई 26, 2025 7:00 अपराह्न

printer

दिल्‍ली में जलजमाव को लेकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने राजधानी में शनिवार रात हुई भारी बारिश के बाद मिंटो ब्रिज के पास हुए जलजमाव को लेकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। मुख्‍यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर को निलंबित कर दिया है और वहीं, सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

    श्रीमती गुप्ता ने बताया कि जन-जीवन को प्रभावित करने वाली घटना में अधिकारियों की किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सम्बंधित विभाग के सभी अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि मॉनसून से पहले दिल्ली में जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि जलजमाव के लिए जिम्मेदार विभागों के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर उनकी जवाबदेही तय की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि जलभराव वाले क्षेत्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला