दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट के ऑनलाइन रिन्यूअल के लिए नए डिजिटल पोर्टल का शुभारंभ किया है। यह पोर्टल नागरिकों को घर बैठे, पारदर्शी और सुविधाजनक तरीके से अपना फायर सर्टिफिकेट नवीनीकृत कराने की सुविधा प्रदान करेगा। साथ ही इस पोर्टल पर, आवेदन की प्रत्येक स्थिति को ऑनलाइन देखा जा सकता है। श्रीमती गुप्ता ने बताया कि दिल्ली के फायर विभाग में लगातार कई बदलाव किए जा रहे हैं। इज आफ डयूइंग बिजनेस को और बेहतर बनाने की दिशा में फायर विभाग की यह पहल सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि पहले फायर सर्टिफिकेट के नवीनीकरण में लोगों को कितनी बाधाओं का सामना करना पड़ता था। अब यह प्रक्रिया पूरी तरह बदल जाएगी जिसमें नागरिकों को सरल, त्वरित और विश्वासपूर्ण प्रणाली प्राप्त होगी। इस कार्यक्रम में अन्य मंत्री और फायर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Site Admin | नवम्बर 15, 2025 7:31 अपराह्न
दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट के ऑनलाइन रिन्यूअल के लिए नए डिजिटल पोर्टल का शुभारंभ किया