दिल्ली भाजपा राजस्थान प्रकोष्ठ की आज पहली बैठक प्रदेश कार्यालय में संयोजक राम अटल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस कार्यक्रम को प्रदेश सह प्रभारी डॉक्टर अलका गुर्जर, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद मनोज तिवारी ने संबोधित किया।
अपने संबोधन में डॉ. अलका गुर्जर ने कहा कि जिस प्रकार से राजस्थान में हमने डबल इंजन की सरकार बनाई है उसी तरह से दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार बनानी है। वहीं, श्री सचदेवा ने कहा कि राजस्थान का इतिहास काफी गौरवशाली है। देश को राजस्थान पर गर्व है।