दिसम्बर 17, 2024 12:53 अपराह्न

printer

दिल्ली: फिर से मिली दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली के दो स्कूलों को आज सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली। दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार रानी बाग के एक स्कूल को सुबह 8 बजे बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसे जांच के बाद अफवाह घोषित कर दिया गया। सुबह 10 बजे के आस-पास दक्षिण दिल्ली के एक स्कूल को भी इसी तरह की धमकी मिली थी। सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्‍ता और अग्निशमन अधिकारी तुरन्‍त मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।