नवम्बर 7, 2025 6:09 अपराह्न

printer

दिल्ली पुलिस मुख्यालय में वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 

राजधानी के दिल्‍ली पुलिस मुख्‍यालय में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का 150वें वर्ष पूरे होने के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

इस अवसर पर दिल्‍ली पुलिस आयुक्‍त सतीश गोलछा समेत कई अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों ने सामूहिक राष्‍ट्रीय गीत गाया। इस समारोह के माध्यम से, दिल्ली पुलिस ने एकता, अखंडता और राष्ट्र सेवा के मूल्यों को बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

 

इसके साथ ही, दिल्ली के सभी पुलिस थानों में वंदे मातरम के सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें पुलिसकर्मी सहित जनता ने भी भाग लिया। कई पुलिस थानों और सामुदायिक पुलिस प्रकोष्ठों ने स्कूलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए, जिनमें स्कूली बच्चों को भी शामिल किया गया।

 

दिल्ली पुलिस बैंड और ऑर्केस्ट्रा ने दिल्ली भर के कई प्रमुख स्थानों पर सामूहिक गायन सत्र प्रस्तुत किए, जिससे नागरिकों को जोड़ा गया और पूरे शहर में देशभक्ति की भावना का प्रसार हुआ।