दिल्ली पुलिस ने शहर के पालम इलाके से पांच अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया है कि पकड़े गए लोगों में तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, ये सभी अवैध बांग्लादेशी नागरिक वर्ष 2017 से देश में बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे थे। उनके पास से बांग्लादेश के पहचान पत्र भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि उन्हें यह सूचना मिली थी कि कुछ अवैध बांग्लादेशी प्रवासी पालम गांव क्षेत्र में घूम रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों से संपर्क किया, उनके पहचान दस्तावेज मांगे और गहन पूछताछ की। पुलिस ने कहा कि वे वैध दस्तावेज दिखाने में विफल रहे और उन्होंने अवैध बांग्लादेशी प्रवासी होने की बात स्वीकार की। पुलिस ने बताया कि सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद, विदेश क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय की मदद से इन सभी को वापस उनके देश भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।