दिल्ली पुलिस ने शराब की अवैध तस्करी करने वाले एक अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। द्वारका जिले के पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध रूप से की जा रही शराब की तस्करी पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक आरोपी को द्वारका क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो सौ कार्टून अवैध शराब जब्त की है जिसमें 10 हजार बोतलें थीं। इसके अलावा तस्करी में इस्तेमाल किया जाने वाला एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दिल्ली आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
Site Admin | मई 16, 2024 7:24 अपराह्न
दिल्ली पुलिस ने शराब की अवैध तस्करी करने वाले एक अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया
