मई 22, 2025 5:59 अपराह्न

printer

दिल्‍ली पुलिस ने राजधानी के दो लापता नाबालिग बच्चों को उनके परिवारों से मिलवाया

दिल्‍ली पुलिस की मानव तस्करी निरोधक इकाई की एक टीम ने राजधानी के दो लापता नाबालिग बच्चों को उनके परिवारों से सुरक्षित रूप से मिलवाया। “ऑपरेशन मिलाप” के तहत कार्रवाई में पुलिस की टीम ने संबंधित जानकारी मिलने के बाद कई संस्थाओं, पुलिस अधिकारियों और जानकार लोगों से लापता बच्‍चों की जानकारी और तस्वीरें साझा की। इसके अलावा पुलिस ने बाल संस्थानों, वन स्टॉप सेंटर, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, गुरुद्वारों और मंदिरों जैसे भीड-भाड़ वाले क्षेत्रों में उनकी तस्वीरें प्रसारित की और तलाशी भी ली। दिल्‍ली पुलिस ने एक बच्चे को हरियाणा के मोहम्मदपुर नरसिंहपुर गांव से ढूंढ निकाला, जबकि दूसरी बच्‍ची को उत्तर प्रदेश के झांसी में एक बस स्टैंड पर खोज निकाला।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला