जून 18, 2025 6:37 अपराह्न

printer

दिल्ली पुलिस के सायबर थाने ने एक फर्जी डिग्री गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो ऑनलाइन माध्यम से लोगों को ठग रहा था

दिल्ली पुलिस के सायबर थाने ने एक फर्जी डिग्री गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो ऑनलाइन माध्यम से लोगों को ठग रहा था।। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन और सात सिम कार्ड बरामद किए हैं, साथ ही पुलिस को सैकड़ों फर्जी डिग्रियाँ भी मिली हैं। पुलिस ने बताया है कि एक शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे अपनी असली ग्रेजुएशन डिग्री दोबारा बनवानी थी। इसी दौरान आरोपियों ने उसे झांसे में लेकर एक लाख 55 हजार से अधिक की ठगी कर ली। इसके बदले में उसे एक फर्जी बी.ए. डिग्री थमा दी गई, जो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की नहीं थी। पुलिस ने बताया है कि ऐसे रैकेट से जुड़े और भी लोग हो सकते हैं और मामले की गहन जांच जारी है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला