अप्रैल 19, 2025 6:10 अपराह्न

printer

दिल्‍ली पुलिस की अपराध शाखा ने मादक पदार्थ की तस्‍करी करने वाले एक अंतर्राष्‍ट्रीय गिरोह का भंडाभोड किया है

दिल्‍ली पुलिस की अपराध शाखा ने मादक पदार्थ की तस्‍करी करने वाले एक अंतर्राष्‍ट्रीय गिरोह का भंडाभोड किया है। यह गिरोह अफगानिस्‍तान, पाकिस्‍तान और भारत में सक्रिय है। संयुक्‍त पुलिस आयुक्‍त- अपराध शाखा सुरेन्‍द्र सिंह जाखड ने राष्‍ट्रीय राजधानी में एक संवाददाता सम्‍मेलन में बताया कि इस अभियान में कुल दस आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। उन्‍होंने कहा कि अभियान के दौरान भारी मात्रा में हेरोइन, मोबाइल फोन, मादक पदार्थ और आपत्तिजनक महत्‍वपूर्ण सबूत हाथ लगे हैं। श्री जाखड ने कहा कि इस मामले में दस करोड रूपये की पांच परिसम्‍पत्तियों की भी पहचान की गई है। उन्‍होंने कहा कि आरोपी हरियाणा, पंजाब, जम्‍मू-कश्‍मीर और दिल्‍ली में मादक पदार्थ की आपूर्ति करते थे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला