जून 18, 2025 6:39 अपराह्न

printer

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक अंतरराष्ट्रीय नौकरी घोटाले और मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक अंतरराष्ट्रीय नौकरी घोटाले और मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह भारतीय नागरिकों को किर्गिस्तान में नौकरी देने का झांसा देकर ठग रहा था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे विदेश में नौकरी के नाम पर किसी भी एजेंसी से जुड़ने से पहले उसकी वैधता की जांच जरूर करें।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला