दिल्ली नगर निगम ने एक अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2015 तक करुणामूलक आधार पर नियुक्त सभी दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मचारियों को नियमित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय आज निगम महापौर सरदार राजा इक़बाल सिंह की अध्यक्षता में हुई निगम की साधारण सभा की बैठक में लिया गया।
बैठक में तीन सौ साठ करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 5100 मीट्रिक टन प्रतिदिन की निस्तारण क्षमता वाले चार नए ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्रों की स्थापना के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की गई। निगम महापौर सरदार राजा इक़बाल सिंह ने बताया है कि ये सभी संयंत्र लगभग छह महीनों के भीतर काम करना शुरू कर देंगे, जिसके बाद लैंडफिल साइटों पर कचरे में कमी आएगी।