नवम्बर 9, 2025 6:09 अपराह्न

printer

दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों में होने वाले उप-चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का कल अंतिम दिन

दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों के लिए होने वाले उप-चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का कल अंतिम दिन है। निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्राप्त नामांकनों की छंटनी बुधवार को की जायेगी और

प्रत्याशियों द्वारा अपने नाम 15 नवंबर तक वापिस लिये जा सकेंगे।

निगम के जिन वार्डों पर उप-चुनाव होने हैं, उनमें मुंडका, शालीमार बाग-बी, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका बी, ढिचाऊं कलां, नारायणा, संगम विहार ए, दक्षिणपुरी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर वार्ड शामिल हैं।

मतदान, इस महीने की 30 तारीख को होगा और मतों की गणना 3 दिसंबर को की जायेगी।