दिल्ली नगर निगम के स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने आज बताया कि निगम जलभराव से निपटने के लिए पूरी तरह ज़मीन स्तर पर सक्रिय है। उन्होंने बताया कि जल निकासी के लिए 79 स्थायी पंपिंग स्टेशन और विभिन्न क्षमताओं के चार सौ 65 मोबाइल पंप भी तैनात किए गए हैं। श्रीमती शर्मा ने बताया कि सभी ज़ोन में शिकायतों के लिए पूरी तरह सक्रिय कंट्रोल रूम, वार्ड स्तर पर ज़ोनल टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में संबंधित जूनियर इंजीनियर, नाला और कार्य बेलदार और मेट शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जल भराव को रोकने के लिए एक सक्रिय व मज़बूत कार्ययोजना के तहत कार्य किया जा रहा है ताकि शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में समय पर और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके। श्रीमती शर्मा ने कहा कि जलभराव रोकने के लिए डिसिल्टिंग कार्य भी व्यापक स्तर पर किया जा रहा है जिसमें आधुनिक मशीनरी और बड़ी संख्या में कर्मचारियों की मदद ली जा रही है। इसमें सुपर सकर मशीनें, सक्शन-कम-जेटिंग मशीनें, जेटिंग यूनिट्स, पोर्कलेन, बैकहो लोडर और ट्रक आदि शामिल हैं, जिन्हें नालों की सफाई में लगाया गया है। उन्होंने बताया कि साथ ही निगम अन्य प्रमुख एजेंसियों जैसे कि लोक निर्माण विभाग, दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के साथ मिलकर काम कर रही है। स्थायी समिति की अध्यक्ष ने बताया कि यह अंतर-विभागीय समन्वय सुनिश्चित करता है कि शहर की सभी नालों की समुचित सफाई समय रहते हो सके।
Site Admin | जुलाई 14, 2025 6:56 अपराह्न
दिल्ली नगर निगम के स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने आज बताया कि निगम जलभराव से निपटने के लिए पूरी तरह ज़मीन स्तर पर सक्रिय है