दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद आज डीएवी पब्लिक स्कूल आर के पुरम द्वारा आयोजित ज्ञानोदय: इल्यूमिनेटिंग माइंड्स कार्यक्रम में शामिल हुए। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री सूद ने बताया कि इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय से जुड़े सभी सदस्यों को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि इस वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों की अद्भुत प्रतिभा और अनुशासित शिक्षकों ने सभी का मन मोह लिया।
वहीं श्री सूद मार ग्रेगोरियस ऑर्थोडॉक्स चर्च के स्वर्ण जयंती समापन समारोह में भी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में समुदाय के प्रति आस्था, करुणा और सेवा के पाँच दशकों का जश्न मनाया गया। श्री सूद ने बताया कि कार्यक्रम ने आध्यात्मिक और सामाजिक सद्भाव के प्रति चर्च के निरंतर योगदान को प्रतिबिंबित किया।