मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 20, 2024 7:12 अपराह्न | Explosion

printer

दिल्ली के रोहिणी इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक स्कूल के बाहर विस्फोट

दिल्ली के रोहिणी इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक स्कूल के बाहर विस्फोट की खबर मिली। दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई है, जहां स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त पाई गई। पास की एक दुकान के शीशे और दुकान के पास खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त पाई गई। पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

    दिल्ली पुलिस के पीआरओ संजय त्यागी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि फोरेंसिक विभाग, क्राइम टीम और स्पेशल सेल के विशेषज्ञ मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।