दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह और स्थायी समिति की अध्यक्षा सत्या शर्मा ने आज ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ प्लास्टिक इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस अवसर पर महापौर ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को सुना और उनका जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा ताकि इससे होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिल सके।
प्रतिनिधिमंडल ने महापौर से औद्योगिक क्षेत्र में पार्कों के लिए चिन्हित भूमि पर वृक्षारोपण कर पार्कों को विकसित करने के लिए निवेदन किया जिसके संदर्भ में महापौर ने कहा कि इसके लिए संबंधित विभाग और अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाएंगे।