नवम्बर 6, 2025 7:18 अपराह्न

printer

दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण

 

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज राजौरी गार्डन क्षेत्र में नई सीवर लाइनों, वॉटर लाइन्स, बैकलाइन, नई सड़क, और बाउंड्री वाल जैसे लगभग 10 करोड़ रुपए लागत के कई विकास कार्यो का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्‍होंने प्रदूषण से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए स्मोक गन्स गाड़ी को भी रवाना किया।

    एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में पर्यावरण मंत्री ने कहा कि राजौरी गार्डन के हर इलाके में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम हो रहा है और विकास की यह रफ़्तार निरंतर जारी रहेगी।

 

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पर्यावरण विभाग, दिल्ली नगर निगम – एमसीडी, जल बोर्ड, लोक निर्माण विभाग और अन्य सभी एजेंसियां ​​मिलकर प्रदूषण कम करने के लिए लगातार काम कर रही हैं।

 

मीडिया से बातचीत में, श्री सिरसा ने कहा कि प्रदूषण अब काफी हद तक नियंत्रण में है, वहीं, बुधवार को वायु गुणवत्‍ता सूचकांक केवल 200 दर्ज किया गया। उन्‍होंने जानकारी दी कि यह सूचकांक पिछले 10 वर्षों की तुलना में सबसे बेहतर रहा।