मई 24, 2025 6:24 अपराह्न

printer

दिल्ली के बवाना में डीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-2 में आज तड़के एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई

दिल्ली के बवाना में डीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-2 में आज तड़के एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। अग्निशमन विभाग के अनुसार कैमिकल और प्लास्टिक की इस फैक्ट्री में आग लगने की घटना की सूचना उन्हें सुबह लगभग 5 बजे मिली। विभाग ने बताया कि आग बुझाने के लिए मौके पर कुल 17 गाड़ियों को भेजा गया। अग्निशमन विभाग के डिविज़नल फायर अधिकारी अशोक कुमार जायसवाल के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है और इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला