अप्रैल 24, 2025 7:02 अपराह्न

printer

दिल्ली के प्रमुख व्यापारिक संगठनों द्वारा कल  दिल्ली व्यापार बंद का आह्वान

जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की जान जाने पर श्रद्धांजलि अर्पित करने और सरकार को मजबूत समर्थन देने हेतु दिल्ली के प्रमुख व्यापारिक संगठनों द्वारा कल  दिल्ली व्यापार बंद का आह्वान किया है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने इस आह्वान को पूर्ण समर्थन देते हुए दिल्ली के समस्त व्यापारियों से अपील की है कि वे कल अपने प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रखें और शांतिपूर्ण तरीके से बंद का पालन करें। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री तथा चांदनी चौक से सांसद श्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि यह बंद कोई विरोध प्रदर्शन नहीं, बल्कि एक श्रद्धांजलि और राष्ट्र के प्रति एकजुटता का प्रतीक है। उन्‍होंने कहा कि सभी व्यापारियों से अपील हैं कि वे अपने-अपने बाजारों में सुरक्षा के सभी आवश्यक एहतियाती उपाय अपनाएं और सुनिश्चित करें कि बंद के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला