दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक पत्र के माध्यम से वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग-सीएक्यूएम को दिल्ली में समय पूरा कर चुके वाहनों को ईंधन देने से मना करने के आदेश को वापस लेने का आग्रह किया है।
श्री सिरसा ने पत्र में कहा कि सरकार ने आयोग से आग्रह किया है कि निर्देश संख्या 89 के क्रियान्वयन को तत्काल प्रभाव से तब तक के लिए रोक दिया जाए जब तक कि स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (एएनपीआर) प्रणाली पूरे एनसीआर में निर्बाध रूप से एकीकृत नहीं हो जाती। दिल्ली पर्यावरण मंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि दिल्ली सरकार के चल रहे बहुआयामी प्रयासों से वायु गुणवत्ता में पर्याप्त सुधार होगा।
श्री सिरसा ने कहा कि सरकार ने पत्र में आयोग को बताया है कि जो ऑटोमेटिक नंबर प्लेट पहचान (ANPR) कैमरे लगाए गए हैं, वह मजबूत सिस्टम नहीं है। उन्होंने कहा कि यह HSRP प्लेट की पहचान करने में सक्षम नहीं है।