जनवरी 29, 2025 6:08 अपराह्न

printer

दिल्ली के उपराज्‍यपाल विनय कुमार सक्‍सेना ने महाकुंभ में हुए हादसे पर दुख व्‍यक्‍त किया है

दिल्ली के उपराज्‍यपाल विनय कुमार सक्‍सेना ने महाकुंभ में हुए हादसे पर दुख व्‍यक्‍त किया है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री सक्‍सेना ने इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्‍यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

    दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपने संवेदना व्यक्त करते हुए इस  दुर्घटना को अत्यंत दुखद बताया है। मुख्यमंत्री ने इस कठिन समय में पीड़ित परिवार को दुःख सहने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

    कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने श्रद्धालुओं से धैर्य और शांति के साथ स्नान-दान करने की अपील की है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला