नवम्बर 26, 2025 7:57 अपराह्न | Delhi Blast | NIA

printer

दिल्ली की एक अदालत ने लाल किला विस्फोट के 7वें आरोपी सोयब को NIA की 10 दिन की हिरासत में भेजा

दिल्ली की एक अदालत ने लाल किला विस्फोट के सातवें आरोपी सोयब को राष्ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण की 10 दिन की हिरासत में भेज दिया है। सोयब को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने एक अन्य संदिग्ध आमिर राशिद अली की हिरासत भी सात दिन के लिए बढ़ा दी।

   

जाँच से पता चला है कि सोयब ने 10 नवंबर को कार विस्फोट से पहले आतंकी उमर उन नबी को रसद सहायता प्रदान की थी। इस विस्फोट में कई लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे। अभिकरण ने कहा कि विस्फोट के पीछे की पूरी आतंकी साजिश का पता लगाने के लिए गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ जारी है। एजेंसी कई राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है। इस आतंकी हमले में शामिल मॉड्यूल के अन्य सदस्यों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए तलाशी अभियान जारी है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला