दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने आज हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में अध्यक्ष पद संभाला। इस अवसर पर सांसद अजय माकन, पूर्व सांसद संदीप दीक्षित, जय प्रकाश अग्रवाल, कृष्णा तीरथ सहित अनेक पार्टी नेता मौजूद थे। श्री यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में कांग्रेस नेतृत्व ने उन पर विश्वास जताकर जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे वो पूरी तरह से निभाएंगे।