मई 25, 2025 8:18 अपराह्न

printer

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने कहा है कि दिल्ली में हुई तेज बारिश के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डा और उसके आस-पास अस्थायी रूप से पानी जमा हो गया

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने कहा है कि दिल्ली में हुई तेज बारिश के साथ तीव्र तूफान के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डा और उसके आस-पास अस्थायी रूप से पानी जमा हो गया, जिससे कुछ समय के लिए परिचालन प्रभावित हुआ। उन्‍होंने कहा कि टर्मिनल एक के आगमन प्रांगण में बाहर की छत का एक हिस्सा रात भर हुई भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। उन्‍होंने कहा कि इसका कारण छत के रूप में इस्तेमाल किये गये कपड़े में अत्‍यधिक पानी जमा होना था। उन्‍होंने कहा कि सामान्य स्थिति को बहाल करने के लिए ग्राउंड टीमों द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई, जिससे न्यूनतम व्यवधान के साथ परिचालन की सुरक्षा और निरंतरता सुनिश्चित हुई।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला